Delhi Weather Today: हीटवेव के बाद दिल्ली की हवा भी हुई खराब, जानें आज का तापमान कितना करेगा परेशान
Delhi Weather Today: दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 यानी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है.
![Delhi Weather Today: हीटवेव के बाद दिल्ली की हवा भी हुई खराब, जानें आज का तापमान कितना करेगा परेशान Weather Update Today 14 March 2023 Delhi IMD Forecast Delhi AQI Heatwave South Delhi Ka Mausam Delhi Weather Today: हीटवेव के बाद दिल्ली की हवा भी हुई खराब, जानें आज का तापमान कितना करेगा परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/cb7a7ee3fc92895e842c692b8bfd9cf81678767512288645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Update: देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लोग हीटवेव (Heatwave) से परेशान चल रहे हैं. हीटवेव की तपिश से अभी राहत भी नहीं मिली कि दिल्ली (Delhi pollution) की हवा भी जानलेवा होने के कगार पर पहुंच गई है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) सूचकांक बहुत खराब हालत में पहुंच गया है. साफ है कि राजधानी में रहने वाले लोगों के अब गमीं के साथ प्रदूषण से भी बचकर रहने की जरूरत है.
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार, आईटीओ, आईएसबीटी, सहित कई इलाकों में हवा की स्थिति खराब श्रेणी में पहुंच गई है. सोमवार को इन चार जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 से पार रहा. एक्यूआई 300 के पार होने के मतलब है कि वायू प्रदूषण की स्थित बहुत खराब है. प्रदूषण नियंत्रण एजेंसी वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (System of Air Quality and Weather Forecasting And Research) का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी इसी के आसपास बना रहेगा. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 यानी खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है. बता दें कि दिल्ली के लोग अक्टूबर 2022 से ही खराब हवा में सांस ले रहे हैं.
अधिकतम तापमान 33 के पार रहने के आसार
वहीं, दिल्ली में रविवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. सोमवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने कहा कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शहर में आर्द्रता का स्तर 34 प्रतिशत से 88 प्रतिशत के बीच रहा. भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा रहने की उम्मीद है. जबकि न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. यानी आज भी गर्मी से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)