Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानसून की बारिश ने दस्तक दी है. दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मानसून ट्रफ उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ना शुरू हो चुका है. जिससे दिल्ली सहित एनसीआर और अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. क्योंकि जब मानसून ट्रफ उत्तर में होता है तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होती है. वहीं जब ये दक्षिण की ओर जाता है है कि दिल्ली में बारिश की संभावना बढ़ जाती है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. आज हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में 2 दिनों तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर और पूर्व-मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों में एक दो दिन तक हल्की से भारी बारिश के आसार है. इसके बाद ट्रफ दोबारा उत्तर की तरफ बढ़ जाएगा जिससे उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बारिश की संभावना बढ़ जाएगी. हिमाचल प्रदेश में पहले ही लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी 4-5 दिनों में देश के बाकि हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. देश में अभी 4 प्रतिशत बारिश की कमी है. आज से पूर्व और आसपास के मध्य भारत में बारिश में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने वाली है.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा फिर मंडराया
दिल्ली में बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है. यमुना नदी एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आज सुबह यमुना का लेवल 205.43 मीटर दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज पर पानी बढ़ने लगा था. बैराज में अगर और पानी छोड़ा गया तो दिल्ली के लिए सकंट और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Birthday: पीएम मोदी ने दिल्ली के CM को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानें क्या कहा?