Delhi Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. सुबह के समय तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद दिन के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी और शाम के समय हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज से आगमी छह दिनों तक दिन के अधिकतम तापमान में राजधनी के लोगों को दो डिग्री सेल्सियस तक गर्मी से राहत मिलने के संकेत हैं. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में बादल भी छाए रहेंगे. बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश भी होने की उम्मीद है.
भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार से तापमान में राहत मिल सकती है। आगामी छह दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की और छिटपुट बारिश भी होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले छह दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति 6 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है.
दिल्ली में कल और परसों हो सकती है बारिश
दिल्ली में बारिश IMD की ओर जारी सूचना के अनुसार 17 और 18 मार्च को दिल्ली में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे देश पर नजर आएगा। दिल्ली एनसीआर के अलावा, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी 18 मार्च को भारी बारिश के आसार हैं। स्काईमेट वेदर की मानें तो 17 मार्च से बंगाल, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 17 और 18 मार्च को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। 18 मार्च को यूपी, एमपी, बंगाल, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलने के संकेत हैं.
बता दें कि दिल्ली में 12 मार्च को इस मौसम का रिकॉर्ड तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया था. घटकर 34 के करीब आ गया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 33 रहने की उम्मीद है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 33 के आसपास ही रहा.
यह भी पढ़ें: Delhi Electricity: दिल्ली में इस बार टूट सकते हैं बिजली की डिमांड के सारे रिकॉर्ड, केजरीवाल सरकार ने दिए ये निर्देश