Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में गर्मी लोगों को खूब सता रही है. गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. सोमवार की अगर बात करें तो दिल्ली में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है. लेकिन इस हल्की बारिश से भी लोगों को गर्मी से राहत तो नहीं मिल पाएगी. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 


30 से 40 प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. इसके अलावा 17 मई यानि बुधवार को भी राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बादल छाए रहने की संभावना है. 17 मई को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 18 मई को राजधानी में तेज हवाएं चल सकती है. वहीं 19 मई को हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली में एक्यूआई 162 यानी ‘मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया.


नजफगढ़ रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का नजफगढ़ इलाका सोमवार को सबसे गर्म रहा, यहां अधिक तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा नरेला में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी तरह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड का तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. अभी लोगों को गर्मी से ओर जूझना पड़ेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें: Delhi: रिजल्ट से होने वाले तनाव से बचाएगी CBSE, इस नंबर पर मनोवैज्ञानिक देंगे टेली-काउंसलिंग