Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. इसके अलावा, मौसम में सुबह शाम उतार-चढ़ाव की वजह से काफी संख्या लोग सर्दी-जुखाम और बुखार की चपेट में भी आ रहे हैं. भारत मौसम विभाग (IMD forecast) के मुताबिक शनिवार को दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश (Delhi Rain) की संभावना है. साथ ही तेज हवा चलने की भी उम्मीद है.


भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature)  25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है. दिन के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के दौरान लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना है. 21 सितंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. 


दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में हुई भारी बारिश


पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा था. दक्षिणी दिल्ली में शुक्रवार को कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इन इलाकों में साकेत, वसंत विहार, मुनिरका और आरके पुरम सहित व अन्य क्षेत्र शामिल हैं. एक दिन पहले पश्चिम दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्की बारिश हुई थी. इन इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम को सुहाना हो गया है. आईएमडी ने शनिवार दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के लिए अच्छी बारिश की संभावना जताई है. यानी आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: DUSU Elections 2023: डीयू छात्र संघ चुनावों के लिए एबीवीपी, NSUI प्रत्याशी घोषित, जानें कब होगा मतदान