Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, गरज के साथ हो सकती है बारिश, इन इलाकों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Weather Today in Delhi: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में आगामी कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे. आज और कल गरज के साथ हल्की बारिश की आशंका है.
IMD Weather Forecast for Delhi: फरवरी और मार्च के शुरुआती दिनों में लगातार तेज गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में मौसम (Delhi Weather Today) ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले दो दिनों से सुबह के समय तापमान में बढ़ोतरी रुक गया है. वहीं दिन के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी, बादल और शाम के समय हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत आंशिक राहत मिली है. सुबह के समय लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. आज से आगमी पांच दिनों तक दिन के अधिकतम तापमान में राजधनी के लोगों को दो डिग्री सेल्सियस तक गर्मी से राहत मिलने के संकेत हैं.
दिल्ली एनसीआर में आगामी कुछ दिनों तक बादल भी छाए रहेंगे. गरज के साथ बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी तापमान में राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आज और कल दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश की आशंका
आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली के दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं. पालम, जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, सफदरजंग, अलीपुर, रोहिणी, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर, मैदान गढ़ी इलाके में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि दिल्ली में 12 मार्च को इस मौसम का रिकॉर्ड तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया था. जो घटकर बुधवार को 33 के करीब आ गया था. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 33.9 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अब दिखने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली सहित तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी 18 मार्च को भारी बारिश के आसार हैं. बंगाल, बिहार, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Delhi AIIMS: एम्स के डॉक्टरों ने किया चमत्कार! महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की 90 सेकंड में की सफल सर्जरी