Delhi Weather Today: आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश की आशंका, जानें 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम
Weather Today in Delhi: भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन गरज के साथ तेज बूंदाबांदी होने की भी आशंका है.
![Delhi Weather Today: आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश की आशंका, जानें 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम Weather Update Today 18 june Delhi IMD Forecast rain Rohini Dwarka Anand vihar Delhi Weather Today: आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश की आशंका, जानें 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/db259a7154635347bbc8f39626e81f761687051660854645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. अब लोगों गर्मी के साथ उमस भी सताने लगी है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक रविवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन गरज के साथ तेज बूंदाबांदी (Rain) होने की भी आशंका है. आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय तेज धूप के साथ बादल भी छाए रहेंगे. दिन में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं 23 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 19 जून को भी दिल्ली में बारिश होने संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है.
17 जून को हुई 7 मिलीमीटर बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव और उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है. शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से पहले के 24 घंटे के दौरान सात मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग के बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 51 से 71 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 121 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)