Delhi Weather Today: आसमान में छाए काले बादल, किसी भी वक्त हो सकती है बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट
Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश 20 मार्च तक रहेगी. उसके बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 21 मार्च को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
![Delhi Weather Today: आसमान में छाए काले बादल, किसी भी वक्त हो सकती है बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट Weather Update Today 18 March Delhi IMD Forecast Rain Safdar Jang Pitampura Palam Ka Mausam Delhi Weather Today: आसमान में छाए काले बादल, किसी भी वक्त हो सकती है बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/3ef04158a1a984885679249dd20d60c21679102970275658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today in Delhi: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहे. आने वाले कुछ दिन और दिल्ली का मौसम (Delhi Weather News) सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 20 मार्च तक आसमान में बादल रहेंगे और बारिश भी होगी. दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
20 मार्च तक बारिश का अनुमान
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां तापमान 16 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है. दिल्ली के सफदरजंग (Safdar Jang) में आज न्यूनतम 16 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां बारिश के साथ आंधी भी चलने का अनुमान मौसम विभाग का अनुमान जताया गया है. इसी तरह कल यानी 19 मार्च को भी सफदरजंग में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. आंधी और बारिश का ये सिलसिला 20 मार्च तक जारी रहेगा.
21 मार्च से फिर बढ़ेगी गर्मी
बता दें पूरी दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हुई बारिश 20 मार्च तक रहेगी. उसके बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 21 मार्च को यहां बारिश का अनुमान तो नहीं है, लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 21 मार्च को यहां का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस ही रहेगा. उसके बाद 22 मार्च को तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है. 22 मार्च को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. 23 मार्च को दिल्ली के तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. उस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अमुमान है. यानी कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली वालों को फिर गर्मी झेलनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)