Delhi News: पिछले ​कुछ दिनों से लगातार तपा देने वाली गर्मी के बाद सोमवार सुबह होते ही बूंदाबादी और बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. सुबह के समय हल्की बारिश की वजह से सुबह दफ्तर ​व किसी न किसी काम से निकलने वाले लोग के लिए मौसम में बदलाव खुशनुमा फील कराने वाला रहा. इसके आलवा लोगों को आज झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. 20 जून को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 54 प्रतिशत और 75 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.


भीषण गर्मी से मिलेगी राहत


दिल्ली में मौसम के बदलाव के संकेत दो दिन पहले यानी शुक्रवार को ही मिल गए था. जब चक्रवात ‘बिपारजॉय’ और उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोपहर बाद बारिश हुई थी. शनिवार  सात मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. सोमवार को भी हल्की बारिश होने के पीछे मुख्य वजह बिपारजॉय और पश्चिमी विक्षोभ को ही माना जा सकता है. आएमडी के मुताबिक रविवार को सापेक्षिक आर्द्रता 51 से 71 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. भारत मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है. 


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 125 से 150 के बीच है. यानी प्रदूषण स्थिति अभी संतोषजनक है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


ये भी पढ़ें:  Delhi News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में दिल्ली में मर्डर, कॉलेज के गेट के सामने छात्र के सीने में घोंपा चाकू


 


ये भी पढ़ें: