Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश और आंधी ने तोड़ा सूखे का दौर, 9 डिग्री नीचे लुढ़का तापमान, IMD का येलो अलर्ट
Delhi Weather IMD Alert: आईएमडी के मुताबिक वर्षा की गतिविधि 20 मार्च को चरम पर होने की आशंका है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान 16 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Delhi Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उसके आसपास के इलाकों में एक दिन पहले हुई बारिश और आंधी (Delhi thunderstorm and rain) ने फरवरी के बाद मार्च में भी जारी सूखे का दौर खत्म कर दिया है. शनिवार को दिल्ली भर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेज हवा चलती रही है. साथ ही बारिश भी हुई है. रविवार और सोमवार के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert ) जारी कर दिया है. साथ ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों को मौसम के बदलते तेवर लिहाज से अलर्ट रहने के लिए कहा है.
भारत मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि नॉर्थ, ईस्ट, साउथ और वेस्ट दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा बादल छाने के साथ तापमान में भी गिरावट की संभावना है. खासतौर से पितमपुरा, नजफगढ़, जाफरपुर, पालम, पूसा रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय, ओखला, आनंद विहार, विवेक विहार नरेला, अलीपुर जैसे इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है.न्यूनतम और अधिकतम तापमान 16 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, "वर्षा की गतिविधि 20 मार्च को चरम पर होने की आशंका है. गीला मौसम पारा को तापमान को नियंत्रण में बनाए रखेगा.20 मार्च को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. इससे पहले शनिवार को देश की राजधानी में बारिश, गरज के साथ छींटे और आसमान में बादल छाए रहेंगे. शनिवार को अधिकतम तापमान गिरकर 25.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है.अगर इसकी तुलना 15 मार्च को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान से करें तो 34.3 डिग्री से यह लगभग नौ डिग्री कम था. लोधी रोड पर शनिवार को सबसे कम अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली के इन इलाकों के बर्फबारी की आशंका
सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.इससे पहले सुबह शहर में दो मिमी बारिश दर्ज की गई.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजकर 30 मिनट तक मौसम स्टेशनों में से दक्षिण दिल्ली में आया नगर वेधशाला ने सबसे अधिक वर्षा - 8.4 मिलीमीटर दर्ज किया गया. आमतौर पर 18 मार्च तक लगभग 12.5 मिलीमीटर बारिश होती है.अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है.रविवार को जहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, वहीं सोमवार को हल्की बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की संभावना है.आईएमडी ने रविवार और सोमवार दोनों के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से मौसम के लिहाज से अलर्ट रहने को भी कहा है. आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने से अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच 30 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.आईएमडी के वैज्ञानिक के अनुसार लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिमी भारत में वर्षा हुई है. साथ ही दिल्ली और बुराड़ी, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, डीयू और नोएडा सहित आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है.
यह भी पढ़ें: Chirag Delhi Flyover: 20 दिन पहले ही खुल जाएगा चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, जायजा लेने पहुंची PWD मंत्री ने किया ऐलान