Delhi Weather Today: बूंदाबांदी से दिल्ली के मौसम में हुआ बदलाव, गर्मी से मिली थोड़ी राहत, आज भी आसमान में छाए रहेंगे बादल
Delhi Weather News: दिल्ली में तेज हवा चलने और बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं
Delhi Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक मार्च को कई इलाकों में सुबह तेज हवा चलने और बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली. इसके चलते राजधानी के ततापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. साथ ही हल्की बूंदाबादी के बाद यहां का मौसम भी सुहाना हो गया. वहीं आज दिल्ली का तापमान 15 से 32 डिग्री सेलस्यस के बीच रहेगा. साथ ही यहां के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे.
कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली के सफदरजंग (Safdar Jang) में न्यूनतम 15 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेलस्यस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसी तरह यहां के पालम (Palam) में भी बादल छाए रहेंगे और तापमान 16 से 31 डिग्री रहेगा. वहीं पीतमपुरा (Pitam Pura) में न्यूनतम 19 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेलस्यस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी आज आसमान में बादल रहेंगे. नरेला (Narela) में तापमान 15 से 32 डिग्री सेलस्यस के बीच रहेगा. यहां भी आसमान में बादल देखने को मिल सकते हैं.
राजधानी में गर्मी ने दी जल्दी दस्तक
बता दें जिस तरह इस साल की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ा. उससे लोगों को उमीद थी कि राजधानी में गर्मी जल्दी दस्तक नहीं देगी. लेकिन हुआ इसका बिल्कुल उल्टा. फरवरी महीना ही अप्रैल लोगों को अप्रैल वाली गर्मी का अससास कराने लगा. मौसम विभाग के मुताबिक बीता फरवरी महीना 1901 के बाद इस साल सबसे गर्म रहा.
आंकड़ो के मुताबिक फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस है. इसमें इस साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं आने वाले समय में मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी ही होगी.