(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, पढ़ें मौसम विभाग का नया अपडेट
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. वहीं दिल्ली की आबो हवा भी बेहद खराब' श्रेणी में है. फिलहाल दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
Weather Today In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में की आबोहवा इन दिनों 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. गुरुवार (दो नवंबर) को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 392 यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. इस बीच राजधानी में ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. गुरुवार (दो नवंबर) को प्रदेश का अधिकतम 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया.
हालांकि आने वाले दिन में राजधानी के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. सबसे बड़ी बात है कि फिलहाल दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी होती रहेगी.
आने वाले दिनों में राजधानी में दिखेगी धुंध
इतना ही नहीं आठ नवंबर तक सुबह के वक्त राजधानी में धुंध भी दिखाई देने वाली है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आठ नवंबर तक सुबह के समय धुंध दिखाई देगी. शुक्रवार (तीन नवंबर) को राजधानी का अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. यानी गुरुवार (दो नवंबर) को जो अधिकतम तापमान 32 दर्ज किया गया था. वो शुक्रवार को 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक तीन नंवबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. साथ ही जम्मू-कशमीर के भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है
दिल्ली की आबो हवा भी बेहद खराब' श्रेणी में
इस असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा. दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली की आबो हवा भी बेहद खराब' श्रेणी में है. राजधानी में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा. यही नहीं इसके कारण दिल्ली में दिन भर धुंध छाई रही. आनंद विहार, बवाना, मुंडका और पंजाबी बाग के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्रदुषण के स्तर का स्तर बढ़ने लिए कम बरसात को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ो के मुताबिक अक्टूबर 2023 में राजधानी का एवरेज एक्यूआई 210 दर्ज किया गया था.
ED के सामने पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, संदीप दीक्षित बोले- 'सबको पता है कि दिल्ली में...'