Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का सीधा असर तापमान में गिरावट के रूप में सामने आया है. ठंड के लौटने से लोग एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हुए हैं. मंगलवार सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में सोमवार की शाम चार बजे तक 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 154 दर्ज किया गया. सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता के मध्यम श्रेणी में बने रहने की संभावना है.


टूटा 3 साल का रिकॉर्ड


दिल्ली में सोमवार को सिर्फ तीन घंटे में 6.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले तीन साल में मार्च के महीने में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई सबसे ज्यादा वर्षा है. राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 6.6 मिलीमीटर रिश दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने कहा कि बिजली चमकने और बारिश के साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया और यातायात बाधित हुआ. 


1 दर्जन उड़ानें प्रभावित


दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डा आने वाली कम से कम 11 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. एक अधिकारी के मुताबिक कुछ उड़ानों को जयपुर और लखनऊ की ओर मोड़ा गया. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच आठ उड़ानों का मार्ग जयपुर और तीन का लखनऊ की ओर परिवर्तित किया गया.


यह भी पढ़ेंः Delhi Budget 2023: आज नहीं पेश होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार का आरोप- केंद्र ने नहीं दी मंजूरी