Delhi Weather Today: मार्च में गुलाबी ठंड का अहसास, बादल और गरज के साथ बारिश की आशंका, IMD का ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather IMD Orange Alert: पिछले दो दिनों की तरह सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है.
![Delhi Weather Today: मार्च में गुलाबी ठंड का अहसास, बादल और गरज के साथ बारिश की आशंका, IMD का ऑरेंज अलर्ट Weather Update Today 20 March Delhi IMD orange alert thunderstorm rain South East North North East Ka Mausam breaking news Delhi Weather Today: मार्च में गुलाबी ठंड का अहसास, बादल और गरज के साथ बारिश की आशंका, IMD का ऑरेंज अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/0176769aa16deb5c21dd22dc28b6a0aa1679275879351645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली में पिछले दो दिनों से आंधी, बादल छाए रहने और बारिश के बाद जहां राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं गुलाबी देश की राजधानी में मार्च में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सोमवार को सुबह का तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. पिछले दो दिनों की तरह आज भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भी आशंका है.
भारत मौसम विभाग में दिल्ली के लिए ऑरेंज का अलर्ट अलर्ट जारी किया है. जबकि गुरुग्राम, गौतमबुद्धनगर और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति रहने की संभावना है. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश की आंशका है. दिल्ली-एनसीआर मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे. दिन में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. जिसकी वजह से अगले दो से तीन दिन तापमान में कमी दर्ज की जाएगी
अधिकतम तापमान सामान्य 3 डिग्री रहा कम
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को 3.7 मिलीमीटर बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को तापमान ज्यादा दर्ज किया गया. प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकता है. हालांकि, मंगलवार से मौसम में कुछ सुधार हो सकता है. बुधवार को हल्की धूप निकलने की संभावना है. आईएमडी ने 24 मार्च को एक बार फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)