Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में अगले 7 दिनों तक होगी बारिश, 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
Delhi Weather News: दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में 22 से 24 जून को बादल छाए रहेंगे. 25 से 27 जून के दौरान गजर के साथ बारिश हो सकती है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान हुई बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. अब राहत की बात ये है कि भारत मौसम विभाग ने 27 जून तक के लिए दिल्ली एनसीआर में हल्की और भारी बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं आईएमडी ने तापमान में गिरावट के लिए संकेत दिए हैं.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली हल्की व भारी बारिश हो की भी संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार 27 जून तक मौसम अनुकूल रहने और बारिश की आशंका है. यानी दिल्ली वालों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में 22 से 24 जून को बादल छाए रहेंगे. 25 से 27 जून के दौरान गजर के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार सुबह के समय दिल्ली कैंट, धौला कुआं और सफदरजंग इलाके में बूंदाबांदी हुई है.
4 से 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
जहां तक तापमान की बात है कि इस दौरान दिल्ली एनसीआर का तापमान भी औसत से कम रहेगा. दिल्ली की मानक वेधशाला के मुताबिक दिल्ली का तापमान आगामी कुछ दिनों से सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने का अनुमान है. पिछले 24 धंटों के दौरान यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. 27 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरकर 35 से 36 डिग्री पहुंचने की संभावना है. यानी जून के लिहाज से तापमान चार से पांच डिग्री कम रहेगा.
ये है वेदर में बदलाव की वजह
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के वेदर में यह बदलाव चक्रवात बिपारजाॅय और पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से देखा जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही दिल्ली एनसीआर में प्री मानसून बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों तक देश की राजधानी में यह स्थिति बनी रह सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक प्रदूषण का स्तर 125 से 150 के बीच बने रहने की उम्मीद है. यानी वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MCD News: मानसून दस्तक देने से पहले पूरा कर लें ये काम, दिल्ली मेयर ने अफसरों को 28 जून तक की दी डेडलाइन