Weather Update Today: दिल्ली में आज फिर बूंदाबांदी की संभावना, गर्मी से राहत की उम्मीद कम, जानें कब होगी बारिश
Today Weather In Delhi: आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे तो 25 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है.
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) में बदलाव का दौर जारी है. कभी गर्मी तो कभी बारिश के हालात बने हुए हैं. पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी (Heatwave) का क्रम जारी है. वहीं बारिश की संभावना के बावजूद दिल्ली में बारिश नहीं हुई. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) ने आज भी बारिश की संभावना जताई है. कल की तरह आज भी तापमान में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली में बूंदाबांदी की भी संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी की सीधा असर यह हुआ कि लोगों के फिर उमस का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 सितंबर को भारी बारिश की उम्मीद है.
कल औसत से 3 डिग्री ज्यादा रहा तापमान
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से दो डिग्री ज्यादा था. आगमी 25 सितंबर तक तापमान में कमी के आसान नहीं हैं. ऐसे में बारिश न होने पर लोगों को गर्मी और उमस का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. कहने का मतलब यह है कि दिल्ली लोगों को कभी तेज धूप तो कभी तेज हवा के झोंकों का सामना करना पड़ सकता है.
22 सितंबर को छाए रहेंगे बादल
बुधवार को मंगलवार से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 दर्ज किया गया था. कल का तापमान 37 डिग्री से ज्यादा रहा. शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान भी 35 से 37 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Channel से जुड़े सीएम केजरीवाल, जुड़ते ही 36 हजार हुए फॉलोअर्स, लोगों से की ये अपील