Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान (Delhi Temperature) में बढ़ोतरी लगतार जारी है. सोमवार की सुबह रविवार की तुलना में अधिक तापमान महसूस किया गया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में सोमवार की सुबह आठ बजे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा जो सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा है. सोमवार को भी रविवार की तरह अधिकतम तापमान अधिकतम 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.


सोमवार सुबह में आसमान बिल्कुल साफ रहा. दिन में भी मौसम में बदलाव की गुंजाइश की कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली में बारिश की दूर-दूर तक कोई गुंजाइश नहीं है. आईएमडी (IMD Forecast) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 28 फरवरी से हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम राज्यों में बारिश की संभावना है. नॉर्थ इंडिया के पहाड़ी राज्यों 28 से दो मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. 


यहां दर्ज किया गया 35 से 37 डिग्री तापमान 


आईएमडी (IMD) ने उत्तर भारतीय राज्यों में तूफान की आशंका जताई है. आईएमडी ने पंजाब के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. एक और दो मार्च को हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है. एक मार्च को कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं उत्तर पश्चिम और मध्य भारतीय राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. बता दें कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा था. 20 फरवरी को 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.  फिलहाल, तापमान में कमी की गुंजाइश बहुत कम हैं.


यह भी पढ़ें:  Manish Sisodia Arrested: 'नीतिगत मामले गिरफ्तारी के लिए तंत्र नहीं बन सकते' मनीष सिसोदिया मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की राय