Delhi Weather Today: देश में भीषण गर्मी के बीच हल्की-हल्की से बारिश राहत दे रही है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई हिस्सों में मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ अब दिल्ली के आसपास केंद्रित हो गया है. जिसकी वजह से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बादल छाए हुई है और बिजली भी कड़क रही है.
दिल्ली और एनसीआर में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट आने वाली है. इसके अलावा दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 40 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली है. मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को भी राजधानी दिल्ली में तापमान ठंडा ही रहा. अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से कम दर्ज किए गए.
अगले 4 दिन और रह सकता है बारिश का दौर
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन और लगातार हल्की वर्षा का दौर बन सकता है. इस दौरान तापमान 40 डिग्री से नीचे जा सकता है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश के साथ हवाएं चलती रहेगी. IMD के अनुसार बारिश में तीव्रता नहीं होगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश और तेज आंधी का असर देखा जा रहा है. जिससे विमानों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर तापमान की अगर बात करें तो वो आज सुबह 20 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 500 मीटर तक रह गई.