Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ दिनों से फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी के बीच आज कई इलाकों में सुबह के समय तेज हवा चलने और बूंदाबादी होने से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली. बूंदाबादी की वजह से मौसम (Delhi Weather) सुहाना हो गया और घर से बाहर निकालने वाले लोगों को बूंदाबांदी का भी सामना करना पड़ा. इसका सीधा असर यह हुआ कि मंगलवार की तुलना में तापमान ( Delhi Temperature) करीब 16 डिग्री से नीचे गिरकर 13 डिग्री तक पहुंच गया. 


बुधवार की सुबह दिल्ली और आसपास के जिन क्षेत्रों में बूंदाबादी हुई उनमें उत्तर-पश्चिम दिल्ली दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर, जनकपुरी, वसंत कुंज, आरके पुरम, जफरपुर, नजफगढ़, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, नोएडा के अलग-अलग इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम करनाल, महम, रोहतक, भिवानी हरियाणा हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. 


फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड


बता दें कि 2023 की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई थी और इस साल की सर्दी ने बीते कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. उस समय लोग इस बात का कयास लगा रहे थे कि इस साल सर्दियां बहुत दिनों तक रहेंगीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फरवरी में ही लोगों को अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा, फरवरी माह इस बाद सबसे गर्म माह साबित हुआ. भारत मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 1901 के बाद अब तका का उच्चतम स्तर है.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: फरवरी में अप्रैल वाली गर्मी, IMD अलर्ट ने अभी से सबको टेंशन में डाला