Delhi Weather Today: फरवरी में अप्रैल वाली गर्मी, IMD अलर्ट ने अभी से सबको टेंशन में डाला
Weather Today in Delhi: अगर 28 फरवरी 2022 की तुलना आज के दिन से करें तो एक साल पहले आज के दिन न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 25 डिग्री दर्ज किया गया था.
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्मी अभी से लोगों को परेशान करने लगी है. तापमान (Temperature) में तेजी से बढ़ोतरी चिंता बढ़ाने वाली है. ऐसा इसलिए कि इस बाद दिल्ली वालों को फरवरी में ही अप्रैल वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक सुबह पांच बजकर 30 निमट पर दिल्ली का तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्या है.
आईएमडी अलर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को दिल्ली में हवा आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. कल की तरह आज भी प्रदूषण का स्तर खराब है. आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. अगर हम आज के दिन की साल 2022 से तुलना करें तो एक साल पहले 28 फरवरी को न्यूनतम 11 और अधिकतम 25 दर्ज किया गया था. इस हिसाब से इस बार फरवरी में ही न्यूनतम और अधिकतम काफी तापमान में बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. सफदरजंग का तापमान भी इसी के करीब है. आईएमडी ने लोगों को गर्मी से बचकर रहने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि इस बार गर्मी की तपिश ज्यादा समय तक झेलने के लिए तैयार रहें.
पश्चिमी विक्षोभ से इन इलाकों में बारिश की संभावना
इसी तरह मौसम विभाग (IMD) ने पहाड़ी इलाकों विशेषकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि जारी रह सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 28 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा. इसका असर दो मार्च तक दिखाई दे सकता है. पंजाब से हिमाचल प्रदेश तक बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia News Live: 4 मार्च तक CCTV कवरेज में रहेंगे मनीष सिसोदिया, इन लोगों से रोजाना मिलने की छूट