Weather Today in Delhi: दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के चलते राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में इस बदले मौसम की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. वहीं अभी आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी में इस बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 


दो मई रहेगी तक बारिश
राजधानी में दो मई तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश में दो मई तक बारिश होने और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. वहीं आज प्रदेश का तापमान 23 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग की ओर से अप्रैल के अंत तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने का भी अनुमान लगाया है. अप्रैल के अंत तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल देश के ज्यादतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा. साथ ही इस साल लू भी अधिक चलने के आसार हैं.


शुक्रवार को राजधानी में छाए रहे बादल
बता दें राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई. शुक्रवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस  रहा. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान, अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 196 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


Satya Pal Malik: सत्यपाल मलिक से CBI ने की पांच घंटों तक पूछताछ, जानें- क्या सवाल पूछे गए?