Delhi News: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. बात करें शुक्रवार की तो ज्यादार इलाकों में बारिश हुई कहीं हल्की तो कहीं तेज. इसके अलावा उमस भरी गर्मी में भी कमी आई. शुक्रवार सुबह तो सूरज निकला हुआ दिखाई दिया लेकिन दोपहर 11 बजे के करीब अचानक मौसम में परिवर्तन आया और दिल्ली के कई इलाकों में घने बादल छाने लगे. जिसके बाद कई इलाकों में बारिश हुई.   


4 अगस्त तक होगी छिटपुट बारिश
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार से बारिश का दौर जारी है जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वही मौसम विभाग ने आज के लिए भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बारिश कम हो जाएगी और 4 अगस्त तक केवल छिटपुट बारिश होने वाली है. वहीं मौसम विभाग ने अगस्त में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है.


शुक्रवार को कहां कितनी हुई बारिश
वहीं राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की अगर बात करें तो नजफगढ़ में 8.5 एमएम बारिश हुई तो वहीं पीतमपुरा में 34.5 एमएम, मयूर विहार में 8.5 एमएम, सफदरजंग में 3.8 एमएम, आया नगर में 3.4 एमएम, रिज में 54 एमएम, लोधी रोड में 10.7 एमएम, डीयू में 50.5 एमएम, जाफरपुर 0.5 एमएम, गाजियाबाद 40.5 एमएम, पीतमपुरा में 34.5 एमएम बारिश हुई. 


आज 34 डिग्री तक जा सकता है अधिकतम तापमान
आज दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होगी वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं बात अगर 30 जुलाई यानि कल की करें तो कल तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने वाली है. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में साथ आई कांग्रेस-आप तो पलट जाएगा गेम, BJP को लग सकता है झटका, सर्वे में खुलासा