Weather Today In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अगले दो दिन यानी बुधवार और गुरुवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. तेज हवाओं के चलते दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से  थोड़ी ही मगर राहत मिलेगी. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को न्यूनतम 27 और अधिकतम 37 तापमान डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. वहीं अगले दो दिनों तक राजधानी में 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दिनों दिल्ली की हवा भी साफ-सुथरी बनी हुई है.  


राजधानी की हवा रहेगी साफ-सुथरी
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बुधवार और गुरुवार को भी हवा साफ-सुथरी बनी रहेगी. दिल्ली में आने वाले दिनों में आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. आईएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक एक सितंबर से चार सितंबर तक दिल्ली बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना कम है. वहीं मंगलवार को मौसम विभाग ने राजधानी का अधिकतम तापमान दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया. मगलवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही तेज सुर्य चमकता रहा. इसके साथ जैसे- जैसे दिन चढ़ा सुरज और चढ़ता गया. इसके चलते अधितम तापमान में इजाफा हुआ. 


मंगलवार को  37 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही नमी का स्तर 81 से 52 फीसदी रहा. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास होता रहा. वहीं केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को राजधानी की वायु एवरेज गुणवत्ता 162 दर्ज की गई. ये हवा मध्यम स्तर की श्रेणी में रखी जाती है.


Delhi News: घर बैठ दिल्लीवासी ले सकेंगे MCD के इन 15 योजनाओं के लाभ, बस करना होगा ये काम