Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को हुई तेज बारिश की वजह से गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गुरुवार को गरज की साथ बारिश की आशंका है. साथ ही आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बुधवार रात से बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. आईएमडी के मुताबिक आज का  न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री और 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में हुए बदलाव हैं. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में 30 मार्च को बादल छाने से दिन के तापमान में कमी आएगी. साथ ही रात में बूंदाबांदी के आसार हैं. 


9 उड़ानें जयपुर के लिए डावर्ट


इससे पहले बुधवार को दिल्ली के राजीव चौक, द्वारका, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, राष्ट्रपति भवन, दिल्ली कैंट, सफदरजंग, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विहार और वसंत कुंज व इनसे सटे इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं पूर्वी, उत्तर, और उत्तर पश्चिम दिल्ली के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश हुई. बुधवार शाम को बारिश होने की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे से नौ उड़ानों का मार्ग जयपुर डायवट कर दिया गया. 


यह भी पढ़ेंः Cardiac Arrest: 'दिल के दौरे' का कोरोना कनेक्शन पता करने में जुटे मेडिकल एक्सपर्ट्स, मंडाविया ने बताया कब आएगी रिपोर्ट?