Delhi Weather Today: मार्च में न करें गर्मी से राहत की उम्मीद, दिल्ली वाले 32 डिग्री गर्मी की मार झेलने के लिए रहें तैयार
Weather Today in Delhi: आईएमडी के मुताबिक 4 से 9 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। यानी दिल्ली एनसीआर के लोग गर्मी से राहत की बिल्कुल भी उम्मीद न करें.
Delhi Weather Today Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी (Delhi Temperature) से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. शनिवार सुबह का तापमान 17 डिग्री के आसपास रहा. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकता है. तेज हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. 4 मार्च को दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. इसके बाद 4 से 9 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच रहेगा. यानी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोग गर्मी से राहत की बिल्कुल भी उम्मीद न करें.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के बाद मार्च का महीना भी पूरी तरह से शुष्क रहने की उम्मीद है. अगामी 15 दिनों तक किसी पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद नहीं है. वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 4 मार्च तक पश्चिमी हिमालय पहुंच सकता है. यह कमजोर ही रहेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर आते हैं, तो इनका असर मैदानी इलाकों पर भी दिखता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गर्मी के मौसम में भी बारिश होती है.
फरवरी में दर्ज किया गया था रिकॉर्ड तापमान
बता दें कि मार्च में 19.1 एमएम की बारिश को सामान्य माना जाता है. वैसे तो एक मार्च को दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन उसके बाद से लोग मार्च में ही अप्रैल मई जैसी गर्मी झेलने के लिए मजबूर हैं. इस बार फरवरी की गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और विगत माह का औसत तापमान 29.5 डिग्री रहा था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बारिश वाला दिन उसे ही कहा जाता है, जब एक दिन में 2.5 एमएम या उससे अधिक बारिश हो. अभी तक राजधानी में ऐसी कोई बारिश नहीं हुई है. बारिश न होने की वजह से फरवरी में ही तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है. एक दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: गर्मी-प्रदूषण का डबल अटैक, 24 घंटे में 3 डिग्री बढ़ा तापमान, AQI ने भी चौंकाया