Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में चार फरवरी को दोपहर बाद बादल छाने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन रविवार की सुबह तापमान में बढ़ोतरी से साफ है कि लोग गर्मी से निजात की मिलने की उम्मीद न करें. ये बात अलग है कि मौसम साफ है और हवा की वजह से दिल्ली का मौसम (Delhi Wearther) सुहाना है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी शनिवार की तरह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आज का न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच है, वहीं अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री रहने की उम्मीद है.
रविवार की सुबह नई दिल्ली में तापमान 17.4 डिग्री, पालम में 18.6 डिग्री, जाफरपुर में 16.6 डिग्री, पीतमपुरा 21.1 डिग्री, अलीपुर में 17.8 डिग्री, बवाना में 15.7 डिग्री और द्वारका में 18.2 डिग्री रहा. सुबह के न्यूनतम तापमान से साफ है कि दिन की गर्मी में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है. आईएमउी के एक अधिकारी की मानें तो आठ मार्च तक पपश्चिमी विझोभ सक्रिय रहने की उम्मीद है. यानी अगले चार पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
बारिश की न करें उम्मीद
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बादल तो छाए हैं मगर बारिश होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. दिल्ली की बात करें तो तापमान में बढ़ोतरी के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 4 मार्च को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री किया गया था. जहां तक प्रदूषण की बात है तो 3 मार्च को आनंद विहार इलाके में शाम के करीब 6 बजे AQI 198 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं, IGI एयरपोर्ट इलाके में 118 दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश, ओले (Rain And Hailstorm) पड़ने की संभावना जताई है.