Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी शीतलहर का कहर जारी है. आज सुबह से ही दिल्ली कोहरे की चादर से ढकी है. कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. गुरुवार को धूप निकलने की वजह से लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन शाम होते ही फिर बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. कोहरे ने भी रेल, हवाई और सड़क यातायात को बाधित रखा. मौसम विभाग के मुताबिक आज कल से ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल सकता है.


5 दिनों तक ठंड से राहत की न करें उम्मीद


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह में भी कोहरे असर देखने को मिला. अधिक​तम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 18 जनवरी तक ठंड और कोहरे से दिल्ली वालों को राहत की उम्मीद नहीं है. इस दौरान तापमान 7 से आठ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से कम है.



सामान्य से 2 डिग्री कम रहा तापमान


पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.


ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, हवाई उड़ाने प्रभावित


रतीय रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार बृहस्पतिवार को कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेन प्रभावित हुईं. आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से कोहरे की वजह से कई हवाई उड़ाने भी प्रभावित होने की सूचना है.



AQI बेहद खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं  शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 63 प्रतिशत दर्ज की गई. बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


'बेटे के गुणसूत्र से बच्चे का लिंग निर्धारित होता है, बहू से नहीं', दिल्ली HC की टिप्पणी