Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से लेकर रात तक रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई. पिछले 15 वर्षों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. नोएडा में तो शनिवार तड़के भी जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश गुरुवार (26 दिसंबर) की देर रात करीब 2.30 बजे शुरू हुई, जो अभी तक जारी है.


बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हुई. दिल्ली नगर निगम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से नौ जलभराव और चार पेड़ गिरने की थीं.




अधिकतम तापमान में 10 डिग्री की गिरावट 


​बारिश का सीधा असर यह हुआ कि अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह गुरुवार की तुलना में करीब 10 डिग्री कम है. बारिश की वजह से तापमान गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 28 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश हो सकती है. सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अ​धिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 


दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में सबसे ज्यादा बारिश 


भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक के पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 30.2 मिमी अतिरिक्त वर्षा दर्ज की. मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध 2009 से 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में कुल 42.8 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले 15 वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक वर्षा है.


दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश 1884 में दर्ज की गई थी, तब राष्ट्रीय राजधानी में 134.4 मिमी बारिश हुई थी. शुक्रवार शाम 5:30 बजे तक पालम वेधशाला ने 31.4 मिमी, लोधी रोड में 34.2 मिमी, रिज में 33.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 39 मिमी और पूसा में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई.


रिकॉर्ड बारिश की वजह क्या है?


मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं.


दिल्ली रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक शनिवार सुबह के समय एक्यूआई ​गंभीर श्रेणी से गिरकर संतोषजनक श्रेणी में आ गया. यानि बारिश की वजह से दिल्ली वालों को प्रदूषण से बडे पैमाने पर राहत मिली है. ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम चार बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया और 35 निगरानी केन्द्रों में से नेहरू नगर स्थित एक केन्द्र ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि बाकी ने ‘बहुत खराब’ और ‘खराब’ श्रेणियों में दर्ज की.


पूर्व PM मनमोहन सिंह का कब होगा अंतिम संस्कार? संदीप दीक्षित ने दिया अपडेट, बोले- 'उनकी एक बेटी हैं जो...'