Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बर्फीली हवाहों की वजह से लोग गलन और ठिठुरन से परेशान हैं. राजधानी में ठंड का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि या तो लोग अलावा का सहारा लेने को मजबूर हैं या फिर चौक चौराहों पर खुद को गर्म रखने के लिए आग जलाकर उसके पास बैठे नजर आने लगे हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ठंड का असर आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए कि अब दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को ठंड से बचकर रहने की सलाह दी है. 


न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी


आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को भी सुबह के समय कोहरे का असर रहा. न्यूनतम तापमान 7​ डिग्री रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से चार डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम औसत तापमान 19.3 और न्यूनतम औसत तापमान 6.9 है. आईएमडी ने हल्के कोहरे की भी भविष्यवाणी की है. 



पालम में विजिबिलिटी सबसे कम


बुधवार को सुबह 7.30 बजे पालम में सबसे कम विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. सुबह करीब 9 बजे पालम में विजिबिलिटी सुधरकर 700 मीटर हो गई, जबकि सफदरजंग में 500 मीटर दर्ज की गई. 


ट्रेन सेवा और हवाई उड़ानें बुरी तरह प्रभावित


भारतीय रेलवे के मुताबिक कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. चेन्नई-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस और अजमेर-कटरा एक्सप्रेस छह घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. दिल्ली में कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें प्रभावित हुईं.



 
प्रदूषण का स्तर बेहद खराब


दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्तर 301 पर बहुत खराब श्रेणी में रहा और पीएम 10 का स्तर 166 यानी मध्यम पर पहुंच गया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 पर भी पीएम 2.5 का स्तर 321 पर था, जो बहुत खराब श्रेणी है, जबकि पीएम 10 का स्तर 221 था, जो खराब श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


'सुबह CM केजरीवाल को ED गिरफ्तार करने वाली है', दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का दावा