Delhi News: दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी गर्मी (Delhi Temperature) से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. राजधानी के लोगों को अगले कुछ दिनों तक तेज धूप, गर्मी और उमस झेलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल भी छाए रहने के आसार हैं. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली वाले आज गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद न करें. आज दिनभर तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की तरह रविवार को भी तेज धूप और गर्मी के आसार हैं. 3 सितंबर को अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जो सामान्य से ज्यादा है. राष्ट्रीय राजधानी के  कुछ इलाकों में शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ऊपर रहा. सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का रहा, जहां तापमान 39.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पालम में 37.2 डिग्री, नजफगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, लोदी रोड में 37.6 डिग्री और आया नगर में तापमान 37 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने रविवार को भी तेज सतही हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है. 


नजफगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा


आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी दिल्ली में तापमान यह मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 69 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रहा.


प्रदूषण की मार से राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) दिल्ली के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शाम सात बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 136 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगा द्वारका सेक्टर 25 में नया मेट्रो स्टेशन, जानें कब होगा उद्घाटन