Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से राजधानी में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली के बारिश होने की संभावना है. सुबह से ही दिल्ली के आसमान में बादल दाए हुए हैं. किसी भी समय दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के साथ एनसीआर में भी बारिश होने की उम्मीद है. अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान किया है. इसने यह भी कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को जमकर बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस सेराहत मिली.न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शहर के कई हिस्सों से जलभराव और ट्रैफिक जाम का भी नजारा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के दौरान सामान्य है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढे़ आठ बजे तक, पिछले 24 घंटों में 0.6 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली के अलावा एनसीआर के लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ के आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई.
दिल्ली वालों को प्रदूषण से मिली राहत
शाम करीब पांच बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 दर्ज किया गया. बारिश की वजह से प्रदूषण कम दर्ज किया गया. दिल्ली में प्रदूषण को स्तर शनिवार को संतोषजनक रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro: पीएम मोदी करेंगे यशोभूमि द्वारका मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन, मेन दिल्ली से स्मार्ट सिटी का बढ़ेगा संपर्क