Delhi Weather Today: दिल्ली में शुक्रवार (27 दिसंबर) तड़के हुई जोरदार बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी वालों की मुसीबत बढ़ा दी है. अब दिल्ली वालों को बारिश-धुंध और कोहरे का तिहरा मार झेलना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने कनकनी भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. फिलहाल, सुबह से दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश जारी है.
अब दिल्ली वालों को कपंकपाएगी सर्दी
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आने वाले दिनों में घने कोहरे और कंपकपाने वाली ठंड से लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है.
प्रदू्षण से नहीं मिली राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार में गुरुवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की. शुक्रवार की सुबह दिल्ली कें अधिकांश इलाकों में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
आईएमडी ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. शुक्रवार को अधितम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने पूर्व PM मनमोहन सिंह को किया याद, 'हमेशा व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन करके...'