Weather News Today: दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में मंगलवार को मौसम (Weather) मिला जुला असर देखने को मिल सकता है. दिल्ली से लेकर लखनऊ, पटना, जयपुर और चंड़ीगढ़ तक लोग चिलचिला देने वाली धूप से परेशान रहेंगे. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार इन राज्यों में मंगलवार को दिन के समय अधिकतम तापामन (Temperature) 38 से 43 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में सुबह से मौसम साफ रहेगा और दोपहर से शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रहें. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, बनारस, बांदा में आज मौसम साफ रहेगा. जबकि जयपुर, जैसलमेर, पटना गया में सुबह से मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद से आसमान में बादल छाने की संभावना है. मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज बारिश की कोई संभावना नहीं है.
जानें- अपने शहर का तापमान
14 मई को दिल्ली (Delhi Weather) में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापामन 40 डिग्री, गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री, फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापामन 42 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, बनारस का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, बांदा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में न्यूनतम तापामन 30 और अधिकतम 42 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, पटना में न्यूनतम 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री और गया में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है.