Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार इस सीजन का सबसे ठंड दिन साबित हुआ. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) डबल डिजिट से भी कम दर्ज किया गया. इस लिहाज से ठंड ने अब दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आधिकारिक रूप से दस्तक दे दी है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम यानी 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. यानी लोगों को अब ठंड से बचके रहने की जरूरत है. अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह मौसम के हिसाब से औसत तापमान है. बीती रात न्यूनतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादे की गिरावट दर्ज की गई है.


दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. आईएमडी (IMD Update) के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. यानी लोगों को बचके रहने की जरूरत है. 


AQI बहुत खराब


वहीं, नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रही. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 390 दर्ज किया गया. रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में एक्यूआई में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. शहर का एक्यूआई मंगलवार को 365, सोमवार शाम चार बजे 348 था, जबकि रविवार को यह 301 दर्ज किया गया था. बुधवार को 398 दर्ज किया गया था. इसके बाद गुरुवार को दिल्ली सरकार ने ग्रैप तनी की नियमों को पहले की तरह लागू रखने का फैसला लिया था.


बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है.


Delhi: रश्मिका मंदाना के 'डीप फेक' वीडियो मामले में मिले दिल्ली पुलिस को मिले अहम सुराग, जानें डिटेल