Weather Updates: दिल्ली से मुंबई तक बारिश ने बढ़ाई परेशानी, जानें- 11 अक्टूबर तक किन-किन राज्यों में होगी बारिश?
Weather Updates: उत्तर प्रदेश में भी बारिश से हाल बेहाल हो रहा है. बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटनाओं के कारण प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Weather Updates: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर से बारिश (Rain) का दौर शुरू हो गया है. इससे तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड का एहसास भी शुरू हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. ऐसे में जलजमाव की भी स्थिति बन गई है. वहीं लगातार भारी बारिश के कारण मुंबई (Mumbai) के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी बारिश से हाल बेहाल हो रहा है. बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की घटनाओं के कारण प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का असर देखने को मिला है. उत्तराकाशी एवलांच के बाद खराब मौसम के कारण वायु सेना और अन्य बचाव दल को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं राजस्थान में भी जमकर बारिश हो रही है. शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश बरसात हुई तो कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे. बरसात के कारण दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. वहीं भारी बारिश को देखते हुए शनिवार के लिए मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी. इसी दौरान यहां कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Chhath 2022: दिल्ली में इस बार 1,100 घाटों पर होगी छठ पूजा, सरकार ने जारी किए 25 करोड़ रुपये
राजस्थान में भी 11 अक्टूबर तक हो सकती है बारिश
हरियाणा में 8 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तो राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. दूसरी तरफ 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 8 और 9 को पूर्वी राजस्थान और 8 से 11 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. बिहार में भी 11 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. गुजरात में 10 अक्टूबर तक बारिश का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा