देश भर में शादियों का सीजन शुरू, दिल्ली में एक दिन में विवाह के बंधन में बंधे 50 हजार जोड़े
Delhi News: देश भर में शादियों का सीज़न शुरू हो गया है और सिर्फ दिल्ली में मंगलवार को 50 हज़ार शादियां हुईं. एक अनुमान के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में देश भर में 48 लाख शादियां होंगी.
Wedding Season: देश भर में शादियों का सीज़न शुरू हो गया है. 12 नवंबर देवउठनी एकादशी से शुरू हुई शादियों में कैट (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के मुताबिक सिर्फ दिल्ली में मंगलवार को 50 हज़ार शादियां हुईं. वहीं नवंबर - दिसंबर में देश भर में 48 लाख शादियां होंगी जिसमे सिर्फ दिल्ली में 4.5 लाख शादियां होनी हैं.
वेडिंग सीजन व्यापारियों के लिए भी एक अच्छा अवसर होता है व्यापार के लिहाज़ से कैट के मुताबिक 48 लाख शादियों से 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है. दिल्ली में अकेले 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होगा.
आज से ही अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन का पहला चरण पूरा होगा. इस बार व्यापारियों के आकलन के मुताबिक शादी का सीज़न व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि लाएगा और अगले एक महीने से अधिक समय तक दिल्ली और पूरे देश में गाजे बाजे की आवाज़ सुनाई देगी.
कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि पुराणों के अनुसार देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं और देव के उठने के बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है और इसलिए इस दिन से शादियों के शुभ मुहूर्त भी शुरू होते हैं.
शादी के सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार और खानपान जैसी विभिन्न श्रेणियों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होती है वहीं बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाताओं को भी बड़ा व्यापार मिलता है वहीं बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर भी मिलते हैं. कैट के एक अनुमान के अनुसार इस शादी के सीजन में व्यापार से लगभग 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होगा जो देश के आर्थिक एवं सामाजिक ढाचें को मजबूत करेगा.
बाज़ारों में खूब भीड़ भाड़
बीते दिनों दीवाली का त्यौहार था जिस वजह से बाजारों में खूब भीड़ थी लेकिन वह भीड़ सिर्फ दिवाली की खरीदारी के लिए नहीं बल्कि शादी की शॉपिंग के लिए भी थी शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और उसकी तैयारी में लोग कई महीनों से लगे हुए थे जिस वजह से बीते महीने भर से हर बाजार में खूब भीड़भाड़ दिखाई दे रही है, लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में होटल-गेस्ट हाउस की होगी जांच, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की नई मुहिम