Jagdeep Dhankhar discharged from AIIMS: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को दिल्ली स्थित एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए. मलेरिया होने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद राज्यपाल ने एम्स के निदेशकर डॉ रणदीप गुलेरिया और सीनियर डॉक्टर नीरज निश्चल का आभार जताया. धनखड़ ने कहा कि वे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को प्रभावी ढंग से और व्यापक रूप से देखने के लिए उनकी समर्पित टीम के आभारी हैं.


एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ नीरज निश्चल का आभारी हूं, स्वास्थ्य के मुद्दों को प्रभावी ढंग से और व्यापक रूप से देखने के लिए उनकी समर्पित टीम के लिए आभारी हूं. स्वस्थ अवस्था में एम्स से निकल रहा हूं. एम्स डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रोफेशनलिज्म की बहुत सराहना करता हूं."


इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सेहत का हाल जाना. धनखड़ को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वो जल्दी पूर्णतः स्वस्थ होकर हमारे बीच आएं, ऐसी कामना करता हूं.'


बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मलेरिया होने के बाद एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था. सोमवार को दोपहर तीन तीन बजे उन्हें एडमिट किया गया था. उन्हें मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल की निगरानी में रखा गया था.


Delhi NCR Weather: जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम, रात में तापमान कम होने का अनुमान


Delhi School Reopening: दिल्ली में सभी स्कूल खोलने के फैसले के बाद 'चिंता' में क्यों हैं प्राइवेट स्कूल?