Sonipat Encounter: पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या में शामिल एक शूटर को सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम आज सोनीपत में तीन गैंगस्टर्स को मार गिराया है, जिनमें से एक बर्गर किंग शूटआउट का शूटर भी था. मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है.


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह हरियाणा में कई बिजनेसमैन से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था. टीम ने मुठभेड़ की जगह से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं. हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम भी रखा था. 


गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के आदमी थे तीनों
बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों गैंगस्टर अमेरिका में बैठे वांटेड क्रिमिनल हिमांशु भाऊ के आदमी थे. हिमांशु भाई वही गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. 


18 जून को हुआ था बर्गर किंग शूटआउट
जानकारी के लिए बता दें कि बीते 18 जून को पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट पर बाइक सवार तीन लोग पहुंचे और 26 वर्षीय अमन जून पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अमन जून पर कुल 40 राउंड फायर किए गए थे. इस दहशतगर्दी के बाद आरोपी मौके सो फरार हो गए और अमन की मौके पर ही मौत हो गई.


इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज जब वायरल हुआ, तो साफ देखा गया कि बदमाश बेखौफ हो कर अमन जून पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं. इस दौरान आस पास अफरा-तफरी मच जाती है और लोग भागने लगते हैं.


बर्गर किंग कांड की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह उसके करीबी सहयोगी 'शक्ति दादा' की हत्या का बदला था. मालूम हो, हिमांशु भाऊ नाम का यह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रतिद्वंद्वी है और दिल्ली-हरियाणा के आसपास कई हिंसक वारदातों को अंजाम दे चुका है.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर इंजीनियर से 12 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार