Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के एक पार्क में खेल रही 3 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बच्ची की मौके पर मौत
पश्चिम दिल्ली के मोती नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा एक 3 साल की बच्ची पर हमला कर दिया गया. इस घटना में मासूम की मौत हो गई.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार बच्ची को कई बार काटा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के वक्त पार्क में खेल रही थी मासूम
मृत बच्ची लक्ष्मी अपने माता-पिता, गोपी राम और विमला देवी और एक 6 वर्षीय बहन के साथ डीडीए पार्क के पास एक कैंप में रहती थी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची लक्ष्मी डीडीए पार्क में खेल रही थी तभी अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे काट लिया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़की के पिता पार्क में माली का काम कर रहे थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने बताया कि, “शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे सूचना मिली कि तीन साल की लक्ष्मी नाम की बच्ची को अस्पताल में मृत लाया गया है. इसके बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया. लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि पार्क के अंदर आवारा कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद उनका बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी.” उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें