Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार बच्ची को कई बार काटा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


घटना के वक्त पार्क में खेल रही थी मासूम


मृत बच्ची लक्ष्मी अपने माता-पिता, गोपी राम और विमला देवी और एक 6 वर्षीय बहन के साथ डीडीए पार्क के पास एक कैंप में रहती थी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची लक्ष्मी डीडीए पार्क में खेल रही थी तभी अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे काट लिया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़की के पिता पार्क में माली का काम कर रहे थे.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार


पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने बताया कि, “शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे सूचना मिली कि तीन साल की लक्ष्मी नाम की बच्ची को अस्पताल में मृत लाया गया है. इसके बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया. लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि पार्क के अंदर आवारा कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद उनका बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी.” उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam Singh और Mohan Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'