Delhi Crime News: दिल्ली के हरिनगर में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले को सुलझाते हुए बीते मंगलवार पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले के मुख्य आरोपी समेत 2 अन्य आरोपियों को पुलिस ने बिहार से धरदबोचा है.पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी घनश्याम बंसल के मुताबिक तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए वेस्ट डिस्ट्रिक पुलिस स्टेशन और ऑपरेशन सेल की सयुंक्त टीम ने कम से कम समय में मुख्य साजिशकर्ता और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.पहले 3 आरोपियों का पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद अन्य तीन आरोपियों को रविवार को बिहार से पकड़ लिया गया.पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.95 लाख रुपये की नकदी,3 महंगी घड़ियां और 4 मोबाइल फोन समेत लूट की रकम से खरीदी गई तमाम चीजें बरामद की हैं.
सैलून में की हत्या
पश्चिमी जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर को हरिनगर थानाक्षेत्र के अशोक नगर में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली थी.एक सैलून में एक महिला और उसकी नौकरानी सपना का शव बरामद किया गया था. इसके साथ ही 38 साल के समीर आहुजा का शव उनके घर के फर्स्ट फ्लोर पर मिला था.मृतक समीर आहुजा और उनकी पत्नी ग्राउंड फ्लोर पर सैलून चलाते थे. जिसमें मुख्य आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड काम करते थे,दोनों की प्रेम कहानी का सैलून के मालिक समीर आहूजा का चल गया.जिसके बाद दोनों को सैलून से बाहर निकाल दिया गया.जिसके बाद आरोपी ने दोनों पति-पत्नि का हत्या की साजिश रची.
बीते मंगलवार को आरोपी और उसके साथी सैलून में पंहुचे और सैलून में मौजूद समीर आहूजा की पत्नी और नौकरानी सपना की हत्या कर दी.जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद समीर आहूजा को भी मौत के घाट उतार दिया .जिनका शव खून से लथपथ हालत में मिला, उनके चहेरे और सिर पर घाव के निशान मिले थे.
पुलिस को एक बच्ची भी मिली है जो जिंदा है. घटना के वक्त बच्ची सो रही थी.पुलिस के मुताबिक घटना के दिन 1 नवंबर को ही 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें नजफगढ़ का रहने वाला मनीष कुमार जिसकी उम्र 20 साल है,और उत्तम नगर का रहने वाला 21 साल का सुजीत और 19 साल का सचिन शामिल है.इसके अलावा 6 नवंबर यानि रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के 18 साल के मुख्य आरोपी अमित महतो और उसके दो साथियों को बिहार से गिफ्तार किया है. जिसमें एक 19 साल का रमजान और 20 साल का सौरभ शामिल है.पुलिस सभी आरोपियों से पुछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.