Delhi News: दिल्ली में रविवार को कांग्रेस हाईकमान की बैठक हुई. बैठक से बाहर निकलने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे कांग्रेस दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए निर्णय लेने के लिए सामूहिक रूप से काम कर रही है.
अरविंदर सिंह ने कहा कि हमारे प्रभारी ने कांग्रेस को और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई. इसमें जिलेवार जिम्मेदारियां बांटी गई हैं. उन्होंने कहा कि हम सामूहिक निर्णय ले रहे हैं. प्रभारी ने आज कई वरिष्ठों को बुलाया है. कुछ लोगों को आज बुलाया गया है, कुछ को बाद में बुलाया जाएगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.
कुछ दिन पहले हुई है नियुक्ति
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला करते हुए अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस बाबत कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी जानकारी दी थी. INC Sandesh ने एक पोस्ट में लिखा था- कांग्रेस अध्यक्ष ने अरविंदर सिंह लवली को तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरविंदर सिंह लवली को तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल चौधरी के प्रयासों और योगदान की सराहना कशिरती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Interview: AAP प्रवक्ता का बड़ा बयान, 'अगर फेक न्यूज हार्मफुल तो सबसे पहले अपना मंत्रिमंडल बर्खास्त करें PM मोदी'