Diwali 2021: इस साल दीवाली (Diwali 2021) पर लोगों ने अपने प्रियजनों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्यूटी हैंपर और अन्य प्रकार के बड़े और महंगे उपहार देने का मन बनाया है. सही उपहार का चयन करने का दबाव पहले से ज्यादा है क्योंकि बीते लगभग दो साल में कोविड-19 के कारण लोग उपहारों का लेनदेन नहीं कर पाए थे. उदाहरण के लिए श्वेता जायसवाल अपने पति के लिए एक नया लैपटॉप, छोटे भाई के लिए ‘रिक्लाइनर’ और अपने माता पिता के लिए पहले से बड़ा एलईडी टीवी लेना चाहती हैं.
गुरुग्राम में रहने वाली 36 वर्षीय आईटी पेशेवर जायसवाल ने कहा, “दूर के रिश्तेदारों की मौत, लॉकडाउन और महामारी की एक और लहर के डर से, उपहारों का लेनदेन तो छोड़िये, हम वह भी नहीं कर सके जो हर साल दीवाली या किसी और त्यौहार पर करते थे.” उन्होंने कहा, “जैसी-जैसे चीजें सामान्य हो रही हैं, मैंने निर्णय लिया है कि इस बार मैं दीवाली पर सब कुछ दोगुने बड़े तरीके से करूंगी. इससे हमारा खर्च बढ़ेगा लेकिन मुझे इसकी शिकायत नहीं है.” व्यापार जगत को जायसवाल और उनके जैसे लोगों को देखकर खुशी है क्योंकि वे त्यौहार पर ज्यादा खरीदारी करने का मन बना रहे हैं.
रोहित सैनी ने दी ये बड़ी जानकारी
बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंपनी ‘डब्ल्यू के लाइफ’ के सह संस्थापक रोहित सैनी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि त्योहारी मौसम में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिक्री होगी. इसके साथ ही मांग बढ़ने, उपभोक्ता का रुझान बढ़ने और मोबिलिटी बढ़ने की उम्मीद है. हम इस त्योहारी मौसम में 30 प्रतिशत वृद्धि की आशा कर रहे हैं.” सिलेक्ट सिटीवाक मॉल की मालिकाना कंपनी के सीईओ और कार्यकारी निदेशक योगेश्वर शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू सामान के अलावा एप्परेल और सौंदर्य प्रसाधन की चीजें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा, “हमने अगस्त में त्योहारी मौसम की शुरुआत के समय से लोगों की खरीदारी में वृद्धि को देखा. हम कह सकते हैं कि पिछले कुछ महीनों में खरीदारी में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. हम यह भी कह सकते हैं कि इस साल दीवाली पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खरीदारी होगी.” उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए ब्रांड और कंपनियां भारी छूट दे रही हैं.
ये भी पढ़ें :-
Crime News: खेत में शौच करने से रोकने पर जमकर चले लाठी-डंडे, रिटायर्ड फौजी समेत 3 लोग हुए घायल