(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Road Accident: चालक के नियंत्रण से DTC बस हुई बेकाबू, 1 की मौत, पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछाताछ की. बस चालक ने बताया अचानक तबियत खराब होने से वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा.
Delhi News: दिल्ली के दक्षिणी रोहिणी थाना इलाके में मदर डिवाईन स्कूल के पास चार अक्टूबर 2023 को एक बेकाबू डीटीसी बस ने मौत का ऐसा तांडव मचाया की उसे देख कर लोगों की रूहें तक कांप उठी. इस दर्दनाक घटना में जहां एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, तो कई लोग जख्मी हो गए. घायल लोगों का इलाज रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. बस में सवार यात्री काफी देर तक उस खौफनाक मंजर से उबर नहीं पाये. गनीमत ये रही कि बस सड़क के किनारे कई बाइकों को टक्कर मारते हुए रुक गई. वरना, कई और लोग उस बेकाबू बस की चपेट में आ सकते थे.
सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल
दअरसल, डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस यात्रियों को उतारने के बाद वापस डिपो की तरफ जा रही थी. इस दौरान चंद यात्री भी बस में मौजूद थे, लेकिन अचानक बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और बस के आगे चल रहे एक कार, स्कूटी और ई-रिक्शा समेत लोगों को टक्कर मारते हुए घसीटते हुए आगे बढ़ने लगी, जो और भी ज्यादा अनियंत्रित हो गई. सड़क के किनारे फुटपाथ के पास खड़ी दर्जनों बाइक-स्कूटी को टक्कर मारते हुए बस अचानक रुक गई. इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. आसपास मौजूद लोगों ने बस से दूर भागकर अपनी जान बचाई. बस के रुकने के बाद लोग वहां पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पूरी घटना का दो सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से बेकाबू हुई बस ने लोगों को टक्कर मारते हुए घसीटा और फिर दोपहिया वाहनों को भी अपने चपेट में लेकर रुकी.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीसीआर कॉल से अनियंत्रित डीटीसी बस के कई लोगों को टक्कर मारने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ही अस्पताल भेजा, जिसमें से एक स्कूटी सवार युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना में मामूली रूप से जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बस चालक हिरासत में
इस मामले में पुलिस आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. ड्राइवर ने बताया कि अचानक उसकी तबियत खराब हो गई थी, जिस कारण वह बस पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका. फिलहाल, दिल्ली पुलिस आगे की छानबीन कर रही है और बस ड्राइवर के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे यह पता चल सकेगा कि क्या वाकई में बस ड्राइवर की अचानक तबियत खराब हो गई थी. वह नशे में था या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटित हुई.