Nuh Clash: हरियाणा के मेवाज जिले के नूंह में हिंसक घटना के बाद से पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू है. वहीं नूंह हिंसा का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हरियाणा का ग्रुरुग्राम है. गुरुग्राम में नूंह में हिंसा के बाद बादशाहपुर इलाके में एक हिंसक घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उससे बाद से गुरुग्राम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. गुरुग्राम पुलिस हर जगह तैनात है.


गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर विश्वास नहीं करें. इंटरनेट सेवा सब कुछ सुचारु रुप से चल रही है. सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इंटरनेट भी चालू है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है. 


वहीं, नूंह के एसपी ने बताया कि हिंसक घटना को लेकर अभी तक 40 एफआईआर दर्ज गई है. इसमें कई एफआईआर नामजद हैं. अभी तक कुछ 116 लोगों इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. यात्रा के बारे में आयोजक ने नूंह प्रशासन को पूरी तरह से जानकारी नहीं दी दि थी. इस तरह हिंसक घटनाक्रम हरियाणाा कभी नहीं हुआ. मेवात हमेशा से देश की एकता और अखंडता के साथ रहा है, जो लोग इस घटना में शामिल होगें उनपर कारवाई होगी. मेवात का अपना एक अलग इतिहास रहा है. 


ये सब अकस्मात हुआ: अनिल विज 


हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अनिल विज ने कहा​ कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है. अजय भल्ला जी से भी बात की थी. सभी जगह पर अलर्ट है. हिंसक घटना में दो होमगार्ड शहीद हुए हैं. तीन पुलिसकर्मचारी वेंटिलेटर पर हैं. सभी कायदे कानूनों को ताक पर रखकर हथियार लहराए गए और गोलियां चलाई गईं. ये सब अकस्मात हुआ. किसी न किसी ने इंजीनियरिंग की है. इसके पीछे कोई मास्टर माइंड है,जो देश प्रदेश की शांति भंग करने पर तुला है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी हिंसा की घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी राजनीति का समय नहीं है. शांति बहाल करने का समय है.


सोशल ​मीडिया पर हरकत करने वालों की भी खैर नहीं


इस बीच नूंह हिंसा के बाद दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सन्नाटा छाया हुआ है. गुरुग्राम में मुख्य सदर बाजार में व्यापारियों ने दुकान खोलने से दूरी बना ली है. धार्मिक इमारतों से सटे बाजार खाली हो गए हैं. गुरुग्राम के बाजारों में पुलिस का पहरा कायम है. गुरुग्राम पुलिस चप्पे चप्पे पर लोगों की आवाजाही पर नजर रख रही है. वहीं साइबर टीम गुरुग्राम पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: दिल्ली तक पहुंची नूंह हिंसा की ‘आग’, बॉर्डर पर अलर्ट, आज 23 स्थानों पर बजरंग दल और VHP करेंगे प्रदर्शन