Gold Silver Price in Delhi Today:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी कल वाले दाम पर सोना बेचा जा रहाहै. बता दें कि दिल्ली में आज 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 48 हजार 50 रुपये है वहीं कल भी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 48 हजार 50 रुपये ही था. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव दिल्ली मे आज 52 हजार 420 रुपए है वहीं कल का भाव 52 हजार 420 रुपए ही था.
दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 242 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 936 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 420 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 24 हजार 200 रुपए


दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 805  रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 440रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 50 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 80 हजार 500 रुपए


दिल्ली में चांदी हुई  फिर महंगी


वहीं चांदी की बात करें तो सिल्वर के प्राइस में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज फिर महंगी हो गई है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 67 हजार 200 रुपए है. वहीं कल 1 किलो चांदी का रेट 67 हजार 100 रुपए था. यानी 1 किलो चांदी के रेट में आज 100 रुपए बढ़ गए हैं.


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Delhi Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आज क्या है रेट


Chhattisgarh New DGP: अशोक जुनेजा ने संभाला नए डीजीपी का पदभार, गांजा तस्करी रोकने के लिए ओडिशा के डीजीपी से फोन पर बात की