Petrol-Diesel Price in Delhi: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज 26वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया गया है. यानी फ्यूल की कीमत स्थिर बनी हुई है. वहीं 26वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ता राहत की सांस ले रहे हैं. दरअसल 3 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद कई राज्यों ने भी ईंधन पर वैट में कटौती की थी. तभी से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.
दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के ये हैं दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. हालांकि पेट्रोल अब भी 100 के पार ही है. आज अगर आप दिल्ली में पेट्रोल भरवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति लीटर 103.97 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नही हुआ है. आज दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
पेट्रोल-डीजल के और सस्ता होने की उम्मीद
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव न होने से आम आदमी राहत महसूस कर रहा है. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत निचले स्तर पर बनी रहती हैं तो देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामो में कमी आने के साथ ही वाहन ईंधन सस्ता हो सकता है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्यों होता है बदलाव
भारतीय तेल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का घटने बढ़ने का मुख्य कारण है अंतर्राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा विनिमय दर एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन तय की जाती है, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा लगायी जाने वाली एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकारों द्वारा इस पर लगाया जाने वाला वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवर्तित होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी