Petrol-Diesel Price in Delhi Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आज क्या है रेट
Petrol-Diesel Price in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां जानते हैं आज क्या है दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Price in Delhi Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई हैं. जिसके बाद भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. वैसे दिवाली के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल (Petrol –Diesel) की कीमतें स्थिर हैं.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
वहीं भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल (Petrol) का दाम 103.97 रुपये है. कल भी पेट्रोल के दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर थे. यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है. वही दिल्ली में डीजल (Diesel) के दाम की बात करें तो आज डीजल (Diesel) का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
पिछले 10 दिन से कीमत में नहीं हुआ है बदलाव
वैसे बता दें कि पिछले 10 दिनों में, नई दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 103.97 रुपये पर ही बनी हुई हैं. पेट्रोल( Petrol) की कीमत में दिल्ली राज्य के टैक्स भी शामिल हैं.
जल्द पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाएगी केजरीवाल सरकार
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी. जिसके तहत पेट्रोल पर एक्साइज में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी. केंद्र सरकार की तरफ से की गई इस कटौती के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जिस कारण इन राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से लोगों को राहत मिली। हालांकि दिल्ली सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर अभी तक वैट नहीं घटाया है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही राजधानी में डीजल-पेट्रोल पर वैट में कटौती की जाएगी. बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की सेल घट जाने से पेट्रोल पंप डीलर्स अरविंद केजरीवाल से लगातार वैट में कटौती करने की अपील कर रहे हैं.
क्या पड़ोसी राज्यों से महंगा है दिल्ली में पेट्रोल-डीजल
बता दें कि केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद 23 राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती कर महंगाई से बेहाल जनता को थोड़ी राहत दी. इन राज्यों में पंजाब, कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादर और नागर हवेली, दमन और दीव, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी, ओडिशा, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं. जबकि दिल्ली में अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है. यानी अन्य राज्यों के मुकाबले राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल महंगा बिक रहा है.
ये भी पढ़ें