Covid-19: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार अब थमने लगी है लेकिन कई राज्य अब भी ऐसे हैं जहां कोरोना के बढ़ते मामले अब भी डरा रहे हैं. वहीं कई राज्यों में कोरोना की स्पीड तो कम हो गई है लेकिन मौतों (Death) का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए यहां जानतें कि देश के किन राज्यों में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा है.


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3028 मामलों की पुष्टि हुई और 27 मरीजों की जान चली गई. वहीं इतने ही समय में 4679 मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 4.73 फीसदी दर्ज की गई है. इस समय शहर में 14 हजार 870 मरीजों का इलाज चल रहा है. 


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई 79 मौतें


महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य  में बुधवार को 113 ओमिक्रोन मामलों सहित 18,067 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान राज्य में 79 मरीजों की मौत भी हुई. इसी के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,42,784 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 77 लाख 53 हजार 548 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 22 मरीजों की मौत


उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5 हजार 52 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक 20 लाख 29 हजार 216 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं.


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों को कोरोना से मौत हुई है


मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 359 नए मामले सामने आए. वहीं इस अवधि के दौरान 6 मरीजों ने दम भी तोड़ दिया. राज्य में अब तक कुल 10 हजार 624 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद जान गंवान चुके हैं.


झारखंड में कोरोना से बीते 24 घंटे में 3 मौते हुई


झारखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए और इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई. हालांकि इस अवधि के दौरान 1189 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 4 लाख 29 हजार 773 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब तक कुल 4 लाख 20 हजार 686 स्वस्थ भी हुए हैं.


बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत


बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है. बुधवार को राज्य में कुल 799 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,752 हो गई है. वहीं इस अवधि के दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई है.


राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22 मौतें हुई 


. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक  राजस्थान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,428 नए मरीज सामने आए हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 22 लोगों की मौत हुई है जिनमें जयपुर में पांच, भरतपुर में तीन, गंगानगर, राजसमंद और झुंझुनू में दो-दो संक्रमित की मौत शामिल है.राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल 9,310 लोगों की मौत हुई है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Election 2022: बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और एमआईएम के नेता गुरुवार को गरमाएंगे चुनावी माहौल, जानिए कौन नेता कहां होगा