Bride Questions: आज का जमाना पूरी तरह से डिजिटल हो गया है. इंटरनेट और स्मार्ट फोन सबके जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. पहले जहां किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना लोगों के लिए टेढ़ी खीर बन जाता था, वहीं आज स्मार्टफोन में गूगल ने लोगों की जिंदगी को आसान कर दिया है. कहीं आने-जाने से पहले लोकेशन, रूट का पता लोग चुटकियों में लगा लेते हैं, सिर्फ इतना ही नहीं गूगल लोगों के लिए हर मर्ज की दवा की तरह बन गया है. लोग अपने सवालों के जवाब ढूंढने के लिए अब कहीं जाते नहीं, बल्कि घर बैठे गूगल के सहारे सब पता कर लेते हैं. गूगल का इस्तेमाल सिर्फ तकनीकी सवालों के लिए ही नहीं बल्कि लोग निजी जिंदगी से जुड़े सवाल भी गूगल से पूछते हैं. 


आपको पता है क्या सर्च करती हैं दुल्हनें?
अब तक आपने भी गूगल से अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा कोई सवाल जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपको पता है जिन लड़कियों की नई-नई शादी हुई होती है, वो शादी के बाद गूगल पर क्या सर्च करती हैं? दरअसल एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है कि दुल्हनें गूगल पर क्या सर्च करती हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या कहती है रिपोर्ट.


Delhi Development Authority Bharti 2022: डीडीए में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, 279 पदों के लिए 10 जुलाई के पहले करें अप्लाई


अपने पति को कैसे रखें हैप्पी?
शादी के बाद किसी भी लड़की के लिए उसका पति बहुत इंपोर्टेंट हो जाता है. आखिर वो अपने परिवार को छोड़ कर एक नए परिवार में जाने वाली होती हैं, ऐसे में उसे एक शख्स के साथ पूरी लाइफ भी बितानी होती है. इसलिए लड़कियां चाहती हैं उनका लाइफ पार्टनर यानी उनका पति उनसे खुश रहे. महिलाएं शादी के बाद अपने पति की पसंद और नापसंद का खूब ख्याल रखती हैं, ऐसे में रिपोर्ट की माने तो एक बड़ी संख्या में नई-नवेली दुल्हनें शादी के बाद गूगल पर अपने पति को खुश रखने के टिप्स ढूंढती हैं.


पति का दिल जीतने के टिप्स?
अपने पति के साथ खुशी-खुशी रहने के लिए महिलाएं पति का दिल जीतना चाहती हैं. हालांकि फिल्मों में और बढ़ी बूढ़ी दादी-नानी के मुंह से सबने सुना है कि पति के दिल का रास्ता पेट से हो कर गुजरता है, यानी वो पति अपनी पत्नियों से ज्यादा खुश रहते है जिनकी पत्नियां अच्छा खाना बनाती हैं. लेकिन बदलते दौर में यह कहावत भी बदल गई है इसलिए नई-नवेली दुल्हन गूगल पर अपने पति के दिल को कैसे जीतें इसे भी खूब सर्च करतीं हैं.


पति को रिझाना भी है जरूरी सवाल
महिलाओं में शादी के बाद अपने पति को अपनी ओर आकर्षित रखना भी एक बड़ी चाह होती है. शादी के बाद हर लड़की चाहती है कि उसका पति सिर्फ उससे ही आकर्षित रहे. महिलाओं में शादी के बाद अपने पति को आकर्षित रखने का ख्याल बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में नई दुल्हनें गूगल से अपने पति को अपनी ओर कैसे आकर्षित करें इसपर भी टिप्स मांगती हैं.


ससुराल और नए परिवार को कैसे रखें खुश
दरअसल जब कोई भी लड़की शादी के बाद नए घर में जाती है तो उसके लिए नए घर के समझना और अपनी जिम्मेदारी पूरी करना एक कठिन काम होता है. ऐसे में नई दुल्हनें अपने परिवार की जिम्मेदारी कैसे संभालें यह भी सर्च करतीं हैं. इसके अलावा ससुराल पक्ष में मौजूद अपनी सास, ननद और बाकी जो रिश्तेदार हैं वो उससे नाराज न हों यह भी उसके लिए चुनौती होती है. ऐसे में दुल्हनें ससुराल पक्ष को खुश रखने के ऑप्शन भी सर्च करती हैं.


Noida News: नोएडा में फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं, त्योहारों के बीच पुलिस ने बनाया खास प्लान